Home उत्तराखंड पहाड़ का दर्द: जब प्रसव पीड़िता को डोली से 56 किमी दूर...

पहाड़ का दर्द: जब प्रसव पीड़िता को डोली से 56 किमी दूर पैदल लाकर हॉस्पिटल लाया गया

पहाड़ में रहने का दर्द क्या होता है जब आपके पास उचित संसाधन न हों इसका इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता, और वो भी तब जब इस बरसात के मौसम में कहीं बादल फटने, कहीं लैंड स्लाइड होने तो कहीं रोड़ बह जाने की घटनायें आम हो जाती हैं, और इसमें भी दो कदम आगे बढ़ते हुए जब आपका सिस्टम आपकी मदद करने में कहीं भी आगे न रहा हो। हम यहाँ बात कर रहे हैं उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले की जहाँ का एक सुदूरवर्ती गाँव है कुंवारी गाँव। बात 23 जुलाई की है जब अनीता देवी (25) पत्नी मनोज कुमार को प्रसव की पीड़ा लगती है, पर भारी बरसात के कारण गाँव को बागेश्वर जिले के कपकोट स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ती हुई सड़क बुरी तरह से खराब हो राखी है।

इसके बाद अब कैसे गर्भवती महिला को अस्पातल ले जाया जाये ये सबसे बड़ी समस्या सामने आ गयी, फिर ग्रामीणों ने निश्चय किया कि यहाँ से 56 किलोमीटर दूर चमोली जिले के देवाल अस्पातल तक प्रसव पीड़िता को ले जाएँ, फिर ग्रामीणों ने लकड़ी के दो डंडे काटकर उसे रस्सियों से बांधा और उसे स्ट्रेचर का रूप दे दिया। उसके बाद गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर बिठाकर ग्रामीणों ने 56 किलोमीटर का सफ़र 24 जुलाई को शुरू कर दिया और 4 दिन तक जंगल के रास्तों, और दुभर मार्गो से होते हुए हुए वो देवाल के  अस्पातल तक पहुंचे। फिर अस्पताल में गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों बिलकुल स्वस्थ हैं।

देवाल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अगर गर्भवती महिला को यहाँ लाने में जरा भी और देर होती तो कुछ भी हो सकता था, ग्रामीणों ने जिस तरह से 56 किलोमीटर का सफ़र तय करके यहाँ तक पहुंचे वो वाकई शानदार था। पूरे बागेश्वर जिला प्रशासन को इस वाकये की खबर ही नहीं है और वो इससे अनजान बना हुआ है। इस पूरे प्रकरण पर डीएम, बागेश्वर रंजना राजगुरु ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कपकोट शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे और इसमें सच में कुछ गड़बड़ी हुई है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ग्राम प्रधान कुंवारी गाँव किशन दानू ने इस पर कहा कि बागेश्वर जिला प्रशासन गांव के लोगों की अनदेखी कर रहा है, गांव में कुछ और महिलाएं भी गर्भवती हैं पर उन्हें भी समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here