Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: पानी बचाने की दिशा में इस गांव ने किया शानदार काम,...

रुद्रप्रयाग: पानी बचाने की दिशा में इस गांव ने किया शानदार काम, मिला नेशनल अवॉर्ड

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चिरबिटिया लुठियाग गांव जल संरक्षण की दिशा में शानदार काम करने के लिए सम्मानित किया गया है। चिरबिटिया लुठियाग को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत (उत्तर क्षेत्र) का अवार्ड मिला है। दूसरे जल पुरुस्कार के तहत यह अवार्ड दिया गया है। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने ये अवॉर्ड ऑनलाइन दिया। आपको बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित किया यह दूसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह था।

यह भी पढ़ें: IAS मनुज गोयल..आइये जानते है रुद्रप्रयाग के नये डीएम साहब के बारे में।

गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग में ऐसे बहुत से गांव हैं जहां पूरे साल लोगों को पानी की परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। बीते कुछ सालों में पहाड़ में पानी की ज्यादा दिक्कतें सामने आने लगी हैं। पानी बचाने को लेकर जिले के अलग-अलग गांवों में जागरुता अभियान भी चलाया जाता है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए समारोह में जल शक्ति और सामाजिक न्यास एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव यूपी सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा: क्विड कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत व तीन लोग घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here