Home उत्तराखंड उत्तराखंड: श्रीनगर में अभी-अभी मिले 48 कोरोना संक्रमित, दहशत में शहर के...

उत्तराखंड: श्रीनगर में अभी-अभी मिले 48 कोरोना संक्रमित, दहशत में शहर के लोग

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी अब भयावह तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता चला जा रहा है। अब तक पहाड़ में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभाव पौड़ी जिले के और गढ़वाल में शिक्षा के हब श्रीनगर शहर पर देखने को मिल रहा है। आज शनिवार को अबतक जो बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार अभी-अभी शहर में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकतर मामले टम्टा मोहल्ला, अलकनंदा विहार, मस्जिद् वाली गली सहित श्रीनगर के अलग-अलग स्थानों से सामने आये हैं। शुक्रवार को भी शहर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला। क्यूंकि बीते दिन भी श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के दो-चार नहीं बल्कि रिकॉर्ड 57 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 7 संक्रमित पौड़ी से भी सामने आये थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ी टूटने से 24 वर्षीय युवक सहित दो लोग जिन्दा दफ़न, पूरे गाँव में शोक की लहर

ताजा मामले सामने आने के बाद पूरे शहर के साथ ही  क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। कल मिले 57 कोरोना संक्रमितों में 23 एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के जवान भी शामिल थे। पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर क्षेत्र में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद प्रशासन द्वारा करीब 500 से अधिक लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिनकी बड़े स्तर पर जांच भी की जा रही है। अब जिस तेजी से यहाँ नए मामले सामने आ रहे हैं उसको देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में स्थिति और भी ज्यादा विकट होने वाली है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: नाले के किनारे पड़ी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, कलयुगी माँ फरार… मुकदमा दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here