Home देश भारतीय सेना ने मार गिराए पांच पाकिस्तानी सैनिक, कई आतंकियों के भी...

भारतीय सेना ने मार गिराए पांच पाकिस्तानी सैनिक, कई आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना

पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बताया जाता है कि केरन में तैनात जवानों ने शुक्रवार की सुबह एलओसी के पार नीलम घाटी के दुदनियाल और थेजियां इलाके में पाकिस्तानी सेना की गतिविधियां देखीं थीं। पाकिस्तानी सेना का एक दस्ता एलओसी के अगले हिस्से की तरफ इस दौरान आ गया था। इसके आधार पर संबंधित फील्ड कमांडरों को पाकिस्तान की तरफ से बैट कार्रवाई और घुसपैठ के प्रयास की आशंका तेज हो गई थी।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

पाकिस्तान द्वारा इस संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने सीमा पार बनीं पाक चौकियों पर जबरदस्त हमला कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि कुपवाड़ा में एलओसी के दूसरी तरफ आतंकी लॉन्च पैड और गोला-बारूद का एक बड़ा भंडार बर्बाद हो गया है। संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में नीलम घाटी में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार दिए गए हैं इसके साथ ही कई आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना मिल रही है।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग का लाल शरहद पर देश के लिए शहीद, मार गिराये 9 आतंकवादी

 

हालांकि इस बात की अभी तक  आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी तोप के गोले बरसाए थे। इससे गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस पर भारतीय जवानों ने भी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया। इसमें पाकिस्तानी सेना की दोमेल चौकी के अलावा दुदनियाल में स्थित उसके ब्रिगेड मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। एथमुकाम और दुदनियाल के बीच स्थित आतंकियों का लॉन्चिंग पैड पूरी तरह तबाह हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here