Home अन्य ख़बरें देश ने खोया कर्नल नवजोत सिंह बल को, आखिरी सेल्फी में मुस्कराते...

देश ने खोया कर्नल नवजोत सिंह बल को, आखिरी सेल्फी में मुस्कराते रहे कर्नल

शौर्य चक्र से सम्मानित और पैरा 2 के पूर्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नवजोत सिंह बल गुरुवार को जिं दगी की जंग हार गए. वो 39 साल के थे और पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. कर्नल बल के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

घर से देखते रहे कामकाज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2018 में कर्नल बल को एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने का पता चला था. इसके बाद वो कीमोथेरपी पर चल रहे थे. इसके अलावा जनवरी 2019 में उनका दाहिना हाथ कैंसर की वजह से निकलना पड़ा था. इसके बावजूद वो घर से ही कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर काम करते रहे. कर्नल नवजोत सिंह बल के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कर्नल बल का जाना इंडियन आर्मी के लिए एक बड़ा नुकसान है.

ये भी पढ़ें: गर्भपात के बाद महिला पहुंची अस्पताल, कोरोना के आइसोलेशन वॉर्ड में डॉक्टर ने किया रेप, मौत

2000 किमी की दूरी सड़क से तय करेंगे पेरेंट्स

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ नौकरशाही बाधाओं के चलते कर्नल बल के माता-पिता को एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट से अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत नहीं मिली. ऐसे में जांबाज सैनिक के माता-पिता सड़क से ही यात्रा करते हुए गुरुग्राम से बेंगलुरु के लिए निकल गए हैं. कर्नल बल के माता-पिता शुक्रवार सुबह को निकले हैं और माना जा रहा है कि वो शनिवार शाम तक पहुंच जाएंगे. इस दौरान इन्हें 2,000 किमी की दूरी तय करनी होगी.

आखिरी सेल्फी में मुस्कराते रहे कर्नल

शौर्य चक्र विजेता कर्नल नवजोत सिंह बल ने अस्पताल से अपनी आखिरी सेल्फी ली जिसमें वे मुस्कराते हुए दिख रहे हैं. एक हाथ कटने के बावजूद वो युद्ध के मैदान में रहते थे और कैंसर होने के बावजूद 21 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लिया था.

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा 

अस्पताल में अपने आखिरी वक्त में उन्होनें एक कविता लिखी. इसमें उन्होनें लिखा, “मैं इस जंग में अपने पूरे सामर्थ्य से लड़ा था, होकर निडर, अडिग और अविचल खड़ा था. सेहत का मेरी मिजाज थोड़ा कभी कमजोर था, पर मेरा हौसला हिमालय की चट्टानों से भी ज्यादा कड़ा था.”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here