Home उत्तराखंड पहाड़ का एक और शेर बना देश का रक्षा कवच, खबर पढ़कर...

पहाड़ का एक और शेर बना देश का रक्षा कवच, खबर पढ़कर आपका सीना भी हो जाएगा 56 इंच का

उत्तराखंड के लोगों का साहस और वीरता दुनियां में किसी से छिपा नहीं है, वो जब भी देश और दुनियां को जरुरत पड़ती है हमेशा सीना तानकर सबसे आगे खड़ा होता है, अब एक बार फिर उत्तराखंड के लाल ने अपनी काबिलियत का लोहा पूरे भारत को मनवाया है, क्यूंकि देवभूमि के निवासी एक और सैन्य अधिकारी को देश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है वो है महानिरीक्षक केआर नौटियाल को नया तट रक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) नियुक्त करके। अभी तक फ्लैग ऑफिसर मुंबई ‘कोस्ट गार्ड रीजनल हेडक्वाटर्स (पश्चिम) कमान से संबद्ध थे। इसके बाद प्रमोट होने पर केआर नौटियाल ने अपना पद संभाल लिया है।
महानिरीक्षक केआर नौटियाल पिछले तीन दशक से भारतीय तट रक्षक बल में कार्यरत हैं, वे फ्लैग अफसर यूएस नेवल वॉर कॉलेज, रोडे आइलैण्ड के छात्र रहे हैं। महानिदेशक कृपा नौटियाल मूल रूप से गाँव हाजा, जौनसार, जिला देहरादून के निवासी हैं, वो अपने क्षेत्र से ऐसे दूसरे फ्लैग अधिकारी है जो तीन स्टार रैंक तक पहुंचे हैं, केआर नौटियाल के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता नौटियाल और दो बेटे एवं पुत्र वधू हैं, इनके दोनों पुत्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं।
इस एक और महत्वपूर्ण पद पर उत्ताखंड मूल के व्यक्ति के आ जाने से पूरा भारत उत्तराखंड के जांबाजों की काबिलियत का लोहा मान रहा है। इससे पहले भी देश के कुछ और प्रमुख पदों पर उत्तराखंड के लोग ही बैठे हैं इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के लोगों पर कितना भरोसा करते हैं, अगर इस समय देवभूमि के कुछ प्रमुख व्यक्तियों की बात की जाए जो उच्च पदों पर हैं तो वो हैं बिपिन रावत देश के सेना प्रमुख हैं , अनिल धस्माना खुपिया विभाग रॉ के प्रमुख हैं, अपर महानिदेशक कृपा नौटियाल नौसेना में तट रक्षक कमांडर, अजीत डोभाल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, ले. ज. एके भट्ट डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस हैं।