Home उत्तराखंड बाबा रामदेव के आगे चीन भी नतमस्तक, रिपोर्ट देखकर चीनी हैरान कहा...

बाबा रामदेव के आगे चीन भी नतमस्तक, रिपोर्ट देखकर चीनी हैरान कहा हमारी परेशानी दूर करो बाबा

इस समय दुनियां की सबसे बड़ी बीमारी अगर कोई है तो वो है मधुमेह, कैंसर, ब्लडप्रेशर और आदमी का जल्दी बुढ़ा हो जाना, पूरी दुनियां इस वक्त इस गंभीर समस्या से परेशान है और अब अगर बात हमारे पडोसी मुल्क चीन की करी जाए तो वहां भी ये बीमारियाँ दिनोंदिन बढती ही जा रही हैं जिससे चीन की अधिकाँश जनसँख्या बूडी होती जा रही है, इसे लेकर चीन पिछले काफी समय से बहुत ज्यादा चिंतिति भी है। इसके बाद चीन ने पूरी दुनियां में शोध करा कि इससे बचने का सबसे कारगर इलाज क्या है तो उनकी रिसर्च इस बात पर पहुंची कि योग, प्राणायाम और आयुर्वेद पर किए गए क्लीनिकल परीक्षणों की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चमत्कारिक है।

उनकी रिसर्च अंत में इस बात पर पहुंची कि भारतीय योग और आयुर्वेद सबसे बेहतर होने के साथ साथ सबसे सस्ता भी है। इसके बाद कल यानी 12 अप्रैल को चीन का 20 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दल पतंजलि पहुंचकर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बातचीत करने के लिए आ रखा है और उन्होंने बाबा के सामने प्रस्ताव रखा है कि  चीन में पतंजलि जैसे संस्थान विकसित करने का जिससे कि उनके देश में लगातार बढ़ रही मधुमेह, कैंसर, ब्लडप्रेशर की समस्याओं से मुक्ति मिल सके।

बाबा रामदेव तो भारत में बहुत पहले से ही ये काम करते आ रहे हैं, जिसके कारण आज भारत के हर कौने में योग केंद्र बने हुए हैं और लोग इसके प्रति बहुत जागरूक भी हो चुके हैं, पर चीन में फिलहाल ऐसा नहीं है। अब इस मुलाकात के बाद  आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही चीन का दौरा करेगा और और वहां पर योग और आयुर्वेद की क्या संभावनायें हैं उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात पर फैसला किया जाएगा।