Home उत्तरकाशी उत्तराखंड के चांगसील ट्रेक पर गये थे 20 ट्रेकर, पहले रास्ता भटके,...

उत्तराखंड के चांगसील ट्रेक पर गये थे 20 ट्रेकर, पहले रास्ता भटके, अब ठण्ड से एक की मौत

बात है 7 अप्रैल की जब दिल्ली यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नाम की ट्रेकिंग कंपनी को उत्तराखंड शासन से अनुमति मिली थी चांगसील ट्रेक पर जाने के लिए, तो इस ट्रेक पर 20 ट्रेकरों का एक दल निकल पड़ा था और बलावट से चांगसील ट्रेक के लिए, इन सभी ट्रेकरों में अधिकतर लोग, गुडगाँव, महाराष्ट्र और दिल्ली के थे, पर पिछले 8-10 दिनों से उत्तराखंड में रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ों में घना कोहरा और चोटियों पर बर्फ भी गिर रही है इन्ही सब कारणों से पहले तो 20 लोगों का ये ग्रुप रास्ता भटक गया जबकि इन्हें आना था कसमोल्टी बेस कैंप, उसके बाद तुरंत ये सूचना एसडीएम पुरोला को पहुंची जिसके बाद राजस्व विभाग, वन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी थी।

पर अब एक बुरी खबर यहाँ सभी को मिली है दरसल हुआ ये कि एक सदस्य जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले सुमित (25 वर्ष) और गाइड परमानंद थे वो दल के  अन्य सदस्यों से घने कोहरे और बारिश के कारण अलग हो गये, जबकि बाकी लोग जैसे तैसे बस केंप में पहुँच गये थे, इसके बाद सुमित को अत्यधिक ठण्ड लगने के कारण वो चलने में असमर्थ हो गया तो फिर गाइड परमानंद ने उसे ले जाने की कोशिश करी पर उसमें वो सफल नहीं हो सका, जिसके बाद गाइड सुमित को वहीँ पर छोड़कर बस केंप पहुंचा और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी।

इसके बाद सभी लोग सुमित को लेने उस स्थान पर पहुंचे और जैसे तैसे सुमित को बस कैंप तक ले आये थे, जहाँ सुमित की हालात बहुत ही नासाज बनी हुई थी और अत्यधिक ठण्ड लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसडीएम पुरोला पूरण सिंह राणा ने इस बात पर कहा कि पर्यटक की मौत की सूचना से काफी दुःख हुआ है और अब हमने एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस की टीम शव को लेने के लिए घटना स्थल पर भेज दिया है।