Home उत्तराखंड करण जोहर साहब सुनो फुटबॉल कोच की पुकार, देवभूमि के लोगों का...

करण जोहर साहब सुनो फुटबॉल कोच की पुकार, देवभूमि के लोगों का पैंसा मारा, अब फिर पहुँच गये यहीं

इन दिनों उत्तराखंड में करण जोहर के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 की शूटिंग चल रही है जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं पुनीत मल्होत्रा, इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं टाइगर श्रॉप, अनन्या पांडे  और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में होंगी, इस फिल्म की शूटिंग आजकल देहरादून में चल रही है और इसके बाद फिल्म की शूटिंग मसूरी में भी की जायेगी। इससे पहले भी इस फिल्म के पहले पार्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग देहरादून में की गयी थी उस फिल्म से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट ने बॉलीवुड डेब्यू किया था ये फिल्म साल 2012 में रिलीज की गयी थी।

साल 2012 में बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म पर ही एक बड़ा खुलासा हुआ है और ये खुलासा किया है देहरादून फुटबॉल एकेडमी के कोच विरेंद्र रावत ने, उन्होंने बताया कि साल 2012 में इस फिल्म में एक फुटबॉल मैच का सीन होना था, इस सीन के लिए कसिगा स्कूल के मैदान को चुना गया था, तो  फुटबॉल मैच में चयन के लिए 26 खिलाड़ियों का ट्रायल किया गया जिसमें से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, और फिर लगातार 15 दिनों तक इन 18 खिलाड़ियों ने कसिगा स्कूल के मैदान में अभ्यास किया इस दौरान कोच विरेंद्र रावत ने वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा को फुटबॉल की बारीकियां भी सिखाई थी।

ये सब इसलिए किया गया था कि तब फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर आरिफ खान ने इन सभी को शूटिंग के लिए चुना था और वादा किया था कि 500 प्रति दिन के हिसाब से हर खिलाड़ी को उसका मेहनताना दिया जाएगा, पर अब आरोप है की 6 साल बीत जाने के बावजूद भी आजतक इन खिलाड़ियों को उनका पैंसा नहीं दिया गया है, इस सब से खिलाड़ी और कोच विरेंद्र रावत काफी आहत हैं, और दुःख की बात ये भी है कि इस फिल्म के डायरेक्टर भारत के सबसे बड़े डायरेक्टर करण जोहर हैं, तो जब सबसे बड़े डायरेक्टर ऐसा कर सकते हैं तो बाकी की फिल्म इंडस्ट्री का क्या हाल होगा ये खुद सोचा जा सकता है, हम तो यही उम्मीद करते हैं की उन खिलाड़ियों और कोच को उनका वाजिब हक़ मिलना चाहिए।