Home उत्तराखंड 4 जून को देहरादून में लग रहा है रोजगार मेला, इस तरह...

4 जून को देहरादून में लग रहा है रोजगार मेला, इस तरह से कर सकते हैं आप भी आवेदन

देवभूमि उत्तराखंड में युवाओं के लिए सबसे बड़ी जो समस्या है वो है कोई रोजगार न होना, इसी कमी को पूरा करने के लिए उत्तराखंड में कई जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन होता आया है। अब एक बार फिर अगर आप बेरोजगार हैं और अपने लिए कोई रोजगार तलाश रहे हैं तो ये शानदार मौका आपके लिए भी है। बस आपको जरुरत है सही तरह से रोजगार मेले में आवेदन करने की। देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 687 युवाओं के लिए नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय स्थित मॉडल कॅरियर सेंटर में चार जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में कई कंपनियां स्थाई एवं अस्थाई पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेने के लिए आ रही हैं।

रोजगार मेले में भाग लेने वाली कम्पनियों में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंश कंपनी में सेल्स मैनेजर के दो स्थाई एवं 50 अस्थाई पद, फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंश प्वाइंट सेल्स पर्सन के अस्थाई 35 पद, रिलायंस जियो देहरादून टेलीकाम में सहायक मैनेजर/ट्रेनी सेल्स ऑफिसर के 25 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम में अर्बन करियर एजेंट अस्थाई 100 पद, शेरोन बायो मेडिकल लिमिटेड में ट्रेनी ऑपरेटर के चार एवं ट्रेनी आफिसर के 3 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा गुडविल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज देहरादून के लिए कोरल ऑपरेटर के 8, कटिंग ऑपरेटर के 15 तथा हेल्पर के 35 पद हैं।

रोजगार मले में डेयरिंग फोर्स सिक्योरिटी फैसिलिटी लिमिटेड में गार्ड के स्थाई 100 पद, सुपरवाइजर, फायरमैन अस्थाई 50 पद, एसआईएस इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा जवान के नियमित 140 पद, रॉकमैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर हरिद्वार में ट्रेनी प्रोडक्शन, ट्रेनी एसेंबली, ट्रेनी क्वालिटी 120 पदों पर भी सीधी भर्ती का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी चार जून तक अपना नाम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट https://www.ncs.gov.in में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here