Home उत्तराखंड भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश...

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी के बीच उमस और भीषण गर्मी की मार जारी है। हालांकि, बुधवार को गर्मी से फौरी राहत मिलने की उम्मीद है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और मैदानों में अंधड़ चलने के आसार हैं। वहीं, गुरुवार से प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच गर्मी बेहाल कर रही है। मैदानी इलाकों में चटख धूप और उमस से जनजीवन प्रभावित है। मंगलवार को भी ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी महसूस की गई। कई इलाकों में बादल मंडराते दिखे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे उमस और बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ने की आशंका है।

वहीं, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी है और मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here