Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: सतपाल महाराज के माली की मौत, अभी अभी कोरोना का इलाज...

उत्तराखण्ड: सतपाल महाराज के माली की मौत, अभी अभी कोरोना का इलाज कराकर लौटा था

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था। बताया जा रहा कि माली नर्सरी में ही रहता था। रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल ले जाने कब लिए एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, दिल्ली से लौटी थी घर

कोरोना के खतरे के देखते हुए पुलिस ने शव को हाथ नहीं लगाया है। एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सुबह माली के साथियों ने सूचना दी थी कि नर्सरी में रहने वाला माली फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे में जांच के लिए चीता पुलिस को भेजा गया। उन्होंने भी बाहर से काफी आवाज लगाई, लेकिन माली ने फोन नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि रतन बहादुर वह सिक्किम का रहने वाला है। वह मोहकमपुर स्थिति ब्रह्म वाटिका नर्सरी में माली का काम करता था।

यह भी पढ़ें: बुरी खबर: उत्तराखण्ड में 3 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव… सलामती के लिए आप कीजिये दुआ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here