Home अन्य ख़बरें सड़क पर पड़े 2-2 हजार के नोटों को देख इधर-उधर भागने लगे...

सड़क पर पड़े 2-2 हजार के नोटों को देख इधर-उधर भागने लगे लोग, पुलिस ने ईंट से ढके

बुध विहार इलाके में बृहस्पतिवार बीच बाजार सड़क पर पड़े दो-दो हजार रुपये के नोटों को देखकर लोग दूर भागने लगे। दरअसल किसी ने नोट देखकर यह अफवाह फैला दी कि कोरोना फैलाने की साजिश के तहत किसी ने थूक लगाकर नोटों को सड़क पर गिराया है। जो भी नोट उठाएगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा 

उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नोटों को उठाया नहीं बल्कि ईंट से ढक दिया। कुछ देर बाद नोटों का मालिक वहां पहुंचा तो छानबीन के बाद सभी नोट उसके हवाले कर दिए गए। पुलिस के मुताबिक सभी नोट श्याम विहार कालोनी, बुध विहार निवासी मृत्युंजय शर्मा के थे। मृत्युंजय शर्मा ने बृहस्पतिवार दोपहर को एसबीआई के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले थे।

ये भी पढ़ें: नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा

जल्दबाजी के चक्कर में उसके दो-दो हजार के कई नोट सड़क पर गिर गए। मृत्युंजय तो वहां से चला गया, लेकिन किसी ने नोटों में कोरोना होने की अफवाह फैला दी। फिर क्या मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग नोटों को देखकर इधर-उधर भागने लगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here