Home उत्तराखंड रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप, घर के लोग आइसोलेट और...

रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप, घर के लोग आइसोलेट और पूरे गाँव को किया गया सील

उत्तराखंड में रुड़की के इकबालपुर क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव निवासी युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बीती गुरुवार को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुआ था। कल देर शाम इस युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी थी। युवक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम खाताखेड़ी इकबालपुर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित युवक के परिवार के चार लोगों को रुड़की में संस्थागत आइसोलेट कर दिया जबकि परिवार की 85 वर्षीय वृद्धा समेत दो महिलाओं को होम क्वारंटीन किया गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: राज्य में सामने आये दो नए संक्रमण के मामले, इन जिलों से हैं संबंध

घर पर ही इन सभी का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव में जिस 31 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। इस युवक की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। एम्स में भर्ती होने से पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने रुड़की के दो प्राइवेट अस्पतालों में भी चेकअप कराया था। छह मई को युवक रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित मैक्स और फिर बीएसएम तिराहे के पास स्थित विनय विशाल अस्पताल गया था।। टेस्ट करने वाले रेडियोलॉजिस्ट को संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही इन अस्पतालों में भी यह जांच की जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कितने लोग आए होंगे। उन सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, मारपीट और पथराव

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रही है। गांव में पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। गांव के कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों को गांव से बाहर ना जाने के लिए कहा गया है। गांव में जो गन्ना कोल्हू संचालित हो रहे हैं, उन्हें फिलहाल बंद करा दिया गया है। खाताखेड़ी गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का जिस रास्ते पर मकान है, उससे करीब 40 गांवों के लोग रुड़की और इकबालपुर जाते हैं। अब इस गांव को पूरी तरह पाबंद कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here