Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: राज्य में सामने आये दो नए संक्रमण के...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: राज्य में सामने आये दो नए संक्रमण के मामले, इन जिलों से हैं संबंध

कोरोना संक्रमण उत्तराखंड में धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ता चला जा रहा है। कल यानी 7 मई तक पूरे राज्य में संक्रमण के कुल 61 मामले सामने आ गए थे और उसमें भी बड़ी राहत यह थी कि पिछले 3 दिन से प्रदेश में एक भी नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब 3 दिन की राहत के बाद प्रदेश में आज दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए है। एम्स ​ऋषिकेश वायरोलाजी लैब से मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण का आज एक नया मरीज आ गया है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोरोना संक्रमण की यह रिपोर्ट हरिद्वार जिले से सामने आ रही हैं जहाँ बीते दिन सैंपल लेने के बाद एम्स में यह जांच के लिए भेज दिया गया था। वहीँ दूसरा संक्रमण का मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है। यहाँ भी एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आयी है इसके बाद अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। एक नए मामले के सामने आने के बाद हरिद्वार जिले को भी एक बड़ा झटका लगा है क्यूंकि जिले में पिछले 19 दिनों से कोई भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था और अब उम्मीद की जा रही थी कि अगले दो दिनों में भी अगर कोई मामला सामने नहीं आता है तो जिले को रेड जोन से ऑरेंज जोन में बदल लिया जाएगा।

यह भी पढ़िये: सरकार का बड़ा ऐलान: प्रवासियों को मिलेगा उत्तराखंड में ही रोजगार, करना होगा ये काम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here