Home उत्तराखंड पूर्व CM त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री तीरथ के इस नए आदेश पर उठाए...

पूर्व CM त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री तीरथ के इस नए आदेश पर उठाए सवाल…और कह दी ये बड़ी बात

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब पूरे भारत में कोरोना के मामलों में फिर से एक बार लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तब ऐसे समय में कुंभ में श्रद्धालुओं को बिना कोरोना जांच के आमंत्रित करना ठीक नहीं होगा। उनका कहना है कि वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है और ऐसे मौके पर कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रदेश में वायरस दोबारा अपने पैर पसार सकता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि कुंभ को लेकर हमें कोई जोखिम लेने से बचना चाहिए क्योंकि देश के कुछ राज्यों में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ें: दुःखद खबर: उत्तराखंड के पुलिस जवान की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

यह बातें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सोमवार को हरिद्वार प्रवास के दौरान कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार सुबह हरिहर आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोविड नियमों में ढील दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालु निमंत्रण से नहीं आते हैं। श्रद्धालु अपनी आस्था, श्रद्धा, विश्वास और स्वेच्छा से आते हैं। ऐसे में श्रद्धालु पहले भी आते और अब भी आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में महामृत्युंजय मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। उन्होंने पारद शिवलिंग की पूजा कर देश और राज्य में खुशहाल के लिए प्रार्थना की। कहा कि बीते चार-पांच दिनों से कहीं निकलना नहीं हुआ। इसलिए भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: दिल्ली से रानीखेत जा रही रोडवेज बस हुई अनियंत्रित, इस क्षेत्र के विधायक की गाड़ी को भी मारी टक्कर

त्रिवेंद्र ने कहा कि वे मानते हैं कि कुंभ में जैसी स्थिति बन रही है वह चिंताजनक है। कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के वक्तव्य को पढ़ा है। हमने भी कुंभ को भव्य-दिव्य बनाने की बात कही थी। कोविड गाइडलाइन का पालन हो।  उन्होंने कहा कि इसलिए संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी सभी की है। कहा कि अच्छी बात है कि आज टीकाकण हो रहा है। लेकिन टीके का असर 42 दिन के बाद होता है। आबादी के अनुपात में टीके की देश में उपलब्धता भी नहीं है। लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता भी नहीं है। मोदी सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी लोग टीका लगाने के प्रति सजग नहीं हैं। किसी अस्पताल को रोजाना टीके का 200 का कोटा जारी हो रहा है तो वहां डेढ़ सौ से 160 लोग ही लगवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहाँ से लड़ सकते हैं सीएम तीरथ सिंह रावत चुनाव, इस विधायक ने की सीएम के लिए सीट छोड़ने की पेशकश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here