Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए बढ़ी खुशखबरी शुरु हुआ मोदी जी के...

रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए बढ़ी खुशखबरी शुरु हुआ मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगभग साल भर पहले उत्तराखंड आये थे और उसी समय उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड की घोषणा कर दी थी।  ये ऑल वेदर रोड उत्तराखंड के चारों धामो को जोड़ने वाली रोड होगी जो फोर लेन रोड होगी।  और सालभर के भीतर ही जहाँ उत्तराखंड में भी अब बीजेपी की ही सरकार है तो अब जनता को इस ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम होने की उम्मीद थी और अगर बात करैं अभी तक की प्रगति की तो लगता भी कुछ ऐसा ही है।

इस ऑल वेदर रोड का लगभग 76 किमी हिस्सा रुद्रप्रयाग जिले में भी है, जो रुद्रप्रयाग शहर से शुरू होकर गोरीकुंड में ख़त्म होगा।  सरकार ने रुद्रप्रयाग में होने वाली इस रोड निर्माण को पांच जॉब में बनता है जिसमे से पहला जॉब है  रुद्रप्रयाग शहर से अगस्त्यमुनि तक जो लगभग 18 किमी लम्बा है और कल यानी रविवार से इस पहले जॉब पर कार्यदायी संस्था ने अपना काम शुरु कर दिया है।

दूसरा जॉब में 318 करोड़ की लागत से अगस्त्यमुनि बाजार से काकड़ागाड हाईवे का चौड़ीकरण होना है। तीसरे जॉब के लिए  203 करोड़ की लागत से कुंड बाईपास का निर्माण होना है, जिसकी स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है। चौथे जॉब में 69 करोड़ की लागत से फाटा से सीतापुर तक हाईवे का चौड़ीकरण होना है। पांचवें जॉब में 117 करोड़ की लागत से सीतापुर से मुनकटिया तक हाईवे का चौड़ीकरण होना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here