Home उत्तराखंड बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने...

बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड सरकार ने पिछले कुछ दिनों से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों की घरवापसी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं जिसके नतीजा अब देखने को मिल रहा है। बीते दिन उत्तराखंड सरकार ने 103 बसों को प्रदेश से हरियाणा में गुरुग्राम और अन्य जगहों पर भेजा था जिसके बाद कल देर रात हरियाणा से 4535 लोग वापस उत्तराखंड आ चुके हैं। इससे पहले बड़े स्तर पर उत्तराखंड सरकार चंडीगढ़ में फंसे लोगों को भी वापस उत्तराखंड ला चुकी है। गुरुवार को हरियाणा से 103 बसों में 3000 यात्रियों को वापस उत्तराखंड लाया गया है। इसके अलावा 1000 यात्री भी अपने निजी वाहनों से आए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..

उत्तराखंड में शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि अब तक उत्तराखंड से बाहर फंसे 170252  लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और अब राज्य सरकार की कोशिश यह है कि सार्वजनिक वाहनों से 79592 गढ़वाल और 79137 कुमाऊं भेजे जायेंगे। वहीं निजी वाहनों से 7628 ने गढ़वाल और 4895 ने कुमाऊं जाने के लिए आवेदन किया हुआ है। इन सभी को वापस लाया जा रहा है। 500 किमी से अधिक दूरी वाले स्थानों से लोगों को लाने के लिए रेल की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: टिहरी के लिए रवाना हुई 39 बसे, 910 लोग पहुंचेंगे घर, देखिये वीडियो

गुरुवार को पहुंचे यात्रियों का गंतव्य

अल्मोड़ा – 1935

चंपावत – 679

हरिद्वार – 131

पौड़ी – 1512

यूएस नगर- 335


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here