Home उत्तराखंड अगर आप भी है पहाड़ से तो आपने जरुर खाए होंगे हिसालू,...

अगर आप भी है पहाड़ से तो आपने जरुर खाए होंगे हिसालू, आइये जानते है इसके औषधीय गुण

हिसालू…इसे एक बार मुंह में रख लीजिए, तो कभी ना भूलने वाली मिठास मुहं में घुल जाती है। हमारा पहाड़ अनेक प्राकृतिक जडी-बूटियों एवं औषधीय गुणों से युक्त फलों से भरा पडा है, ये जड़ी-बूटियाँ एवं औषधीय पौधे अपने कई ऐसे गुणों को समेटे हैं, जिनमें से एक है “हिसालू”। हिसालू जेठ-असाड़ (मई-जून) के महीने में पहाड़ की रूखी-सूखी धरती पर छोटी झाड़ियों में उगने वाला एक जंगली रसदार फल है। इसे कुछ स्थानों पर “हिंसर” या “हिसालू” के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़िये: सरकार का बड़ा ऐलान: प्रवासियों को मिलेगा उत्तराखंड में ही रोजगार, करना होगा ये काम

हिसालू अद्भुत गुणों से युक्त है इसका लेटिन नाम Rubus elipticus है जो Rosaceae कुल की झाडीनुमा वनस्पति है। इसे ‘‘हिमालयन-रसबेरी” के नाम से भी जाना जाता है! हिसालू उत्तराखंड का अद्वितीय और बहुत स्वादिष्ट फल है। हिसालू के दो प्रकार पाए जाते हैं, एक पीला रंग होता है और दूसरा काला रंग होता है । पीले रंग का हिसालू आम है लेकिन काले रंग का हिसालू इतना आम नहीं है। हिसालू में खट्टा और मीठे स्वाद होता है। एक अच्छी तरह से पके हुए हिसालू को अधिक मीठा और कम खट्टा स्वाद मिलता है। यह फल इतना कोमल होता है कि हाथ में पकडते ही टूट जाता है और जीभ में रखो तो पिघलने लगता है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हिसालू के लाभ :
  • हिसालू फलों में प्रचुर मात्र में एंटी ऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा होने की वजह से यह फल शरीर के लिए काफी गुणकारी माना जाता है।
  • हिसालू फलो की ताजी जड़ से प्राप्त रस का प्रयोग करने से पेट सम्बंधित बीमारियों दूर हो जाती है।
  • इसके फलों से प्राप्त रस का प्रयोग बुखार,पेट दर्द,खांसी एवं गले के दर्द में बड़ा ही फायदेमंद होता है।
  • हिसालू फल के नियमित उपयोग से किडनी-टोनिक के रूप में भी किया जाता है एवम् साथ ही साथ नाडी-दौर्बल्य, अत्यधिक है ।

हिसालू जैसी वनस्पति को सरंक्षित किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए इसे आई.यू.सी.एन . द्वारा वर्ल्ड्स हंड्रेड वर्स्ट इनवेसिव स्पेसीज की लिस्ट में शामिल किया गया है एवं इसके फलों से प्राप्त एक्सट्रेक्ट में एंटी-डायबेटिक प्रभाव भी देखे गए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here