Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड,...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..

त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आज बैठक करते हुए बड़े फैसले लिए है। साथ ही बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे 1 लाख 70 हजार 252 लोगों ने आवेदन किया है और उन सभी को जल्द से जल्द घर लाया जायेगा। इस बैठक में 15 विषयों पर चर्चा की गई जिसमे से 13 बिंदुओं पर सरकार की मुहर लगी।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में ये कैसा महापाप। माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और घर से निकाल दिया

  • आबकारी विभाग के तहत बढ़ाये गए शराब के दाम- शराब पर लगेगा हेल्थ केयर टैक्स। कल से बढ़ेंगे शराब के दाम, विदेशी शराब पर 20 रुपये से 200 प्रति बोतल बढ़ाये गए दाम। देशी 20 रुपये दाम बढ़ाये गए।
  • जो अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं वह अपने वाहन से आ सकते हैं।
  • पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढा़ए गए। पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाया गया।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

  • उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन, सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से भर्ती होगी।
  • हेमवन्ति नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में संसोधन, कुलपति की बढाई गयी आयु, 65 की जगह 70 वर्ष आयु की गई।
  • 50 हेक्टेयर तक के पट्टाधारक मशीनों से खनन कर सकते हैं, प्रदेश में 200 खनन पट्टे इसके अंतर्गत हैं।
  • लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: सौतेली मां ने चुन्नी से गला दबाकर कर दी बेटी की हत्या, पिता भी था साजिश में शामिल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here