Home उत्तराखंड टिहरी में एक और नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया...

टिहरी में एक और नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र की देवरी मल्ली गांव की एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। देवरी मल्ली गांव निवासी गिरीश तिवाड़ी की पत्नी अंजू देवी का शव कमरे में लगे पंखे के कुंडे से लटका हुआ मिला है। मायका पक्ष के अनुसार ससुराल वालों ने पहले फोन करके यह जानकारी दी कि उसको पैरालाइसिस हो गया है। लेकिन कुछ देर बाद ससुराल वालों ने फिर फोन किया और कहा कि उनकी लड़की की मौत हो गयी है।

यह भी पढ़िये: टिहरी: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

लड़की के पिता लाखीराम गैरोला ने ससुराल वालों पर अपनी लड़की को मारने का आरोप लगाया है। और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मायका पक्ष उनकी लड़की को जबरन जंगल में चारापत्ती के लिए भेजा जा रहा था, जबकि वह जानवरों के डर से वहां नहीं जाना चाह रही थी। इस बात की जानकरी मृतक अंजू ने फोन करके अपने पिता को दी थी। अंजू अभी मात्र 24 साल की थी और उसकी शादी साल 2017 में हुई थी और उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में महापाप: पहाड़ में दुष्कर्म से आहत होकर किशोरी ने खुद को किया आग के हवाले

मृतका के पति गिरीश तिवाड़ी ने बताया कि वह जब चंबा से फर्नीचर की दुकान में काम करने के बाद घर लौटा तो कमरा अन्दर से बंद था। जब उसे तोड़ा गया तो उसकी पत्नी पंखे पर झूल रही थी। एसएसआई ने विवाहिता की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विवाहिता की मौत किस कारण से हुई है। अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्यवाही की जाती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here