Home उत्तराखंड उत्तराखंड: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, मारपीट...

उत्तराखंड: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, मारपीट और पथराव

उत्तराखंड में मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को लेकर दो समुदायों के लोगों में जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद थोड़ी ही देर में इतना बढ़ गया कि मारपीट और फिर और पथराव भी शुरू हो गया। सूचना मिलने के बाद थोड़ी देर के लिए पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए। जिसके बाद आननफानन में भारी पुलिस बल को मौके पर पहुंचा दिया गया और फिर जाकर पूरा विवाद को शांत हो पाया है। पथराव में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं जहाँ एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़िये: प्रवासियों को ट्रेन से वापस उत्तराखण्ड लाने का हुआ पहला टाई अप, यहाँ से निकलेगी पहली ट्रेन

यह पूरा मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का स्थित है जहाँ रहीमपुर गांव में शुक्रवार सुबह रविदास मंदिर में लाउडस्पीकर बज रहा था। इस दौरान आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने मंदिर के बाहर पहुंच लाउडस्पीकर बजाने का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों में बहस और भी ज्यादा बढ़ गयी। और फिर देखते ही देखते मामला मारपीट तक शुरू हो गया। थोड़ी देर में ही शोर सुनकर दोनों पक्षों के कई लोग आमने सामने खड़े हो गए। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां भगदड़ भी मच गई।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड रोडवेज का कारनामा: प्रवासी को जाना था रुद्रप्रयाग, पहुँचा दिया चमोली

इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने मंदिर परिसर में भी पत्थर फेंकने भी शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और लाठियां फटकारकर लोगों को वहां से खदेड़ा गया है। इस बीच पथराव में जितेंद्र और सोनू घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में अब तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि माहौल खराब किया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here