Home उत्तराखंड प्रवासियों की घर वापसी: अपने वाहन से आना चाहते है उत्तराखण्ड, तो...

प्रवासियों की घर वापसी: अपने वाहन से आना चाहते है उत्तराखण्ड, तो इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

देशभर में फंसे उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो अपने वाहनों से वापस उत्तराखंड आना चाहते हैं. उनको घर वापसी के लिए पास बनाना होगा, जिसके लिए लिंक भी जारी किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि प्रशासन इस समय लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद में जुटा है। इसके लिए लगातार ई-पास भी जारी किए जा रहे हैं।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। ई-पास के लिए आवेदन करने के लिए http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass
लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फार्म में नाम, वाहन नंबर, फोन नंबर, पता, ई-मेल आईडी के साथ ही अन्य जानकारियां भी देनी होंगी। इनके सत्यापन के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here