Home उत्तराखंड केदारनाथ में हो रही जमकर बर्फबारी, बर्फ इस बार बन सकती है...

केदारनाथ में हो रही जमकर बर्फबारी, बर्फ इस बार बन सकती है यात्रियों की राह में मुसीबत

साल 2019 की शुरुआत से ही लेकर अब तक उत्तराखंड सहित पूरे देशभर में भी जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है केदारनाथ में तो इस बार रेकोर्ड़तोड़ बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके  कारण इस बार प्रशासन के सामने चुनौतियां का पहाड़ खड़ा हो सकता है। ऐसी स्थिति में इस बार यात्रा शुरू करवाने के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाना भी आसान नहीं होने वाला है। वर्तमान में केदारनाथ में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी है और कल रात से भी यहाँ जमकर बर्फबारी हो रही है। 4 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व से यात्रा की कवायद शुरू हो जाएगी और इस दिन घोषणा हो जायेगी कि कब केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

इन दिनों केदारपुरी के बर्फ के आगोश में समाये होने से वहां सभी पुनर्निर्माण कार्य भी पूरी तरह से बंद कर दिये गए हैं। पैदल मार्ग पर भी आवाजाही ही नहीं, विद्युत व संचार सेवाएं भी ठप पड़ी हुई है। पैदल मार्ग पर लिनचोली से लेकर केदारनाथ तक पांच से आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है। लिनचोली से गौरीकुंड तक का हिस्सा भी बर्फ से दबा पड़ा है और कुछ समय बाद बर्फ के ऊपर पाले की परत जम जाएगी, जिससे इसके मई में यात्रा शुरू होने तक पिघलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। अधिक बर्फ होने से पैदल मार्ग पर आम लोगों के साथ ही घोड़ा-खच्चर की आवाजाही भी काफी मुश्किल होती है। केदारनाथ में व्यापक स्तर पर जरूरी सुविधाएं का घोड़ा-खच्चर ही एकमात्र रास्ता हैं। अत्याधिक ठंड होने के कारण धाम में ऑक्सीजन का लेवल काफी घट जाता है और जिस कारण अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस पूरे सिलसिले पर जिलाधिकारी, रुदप्रयाग मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि इस बार केदारनाथ में भारी बर्फबारी होने के कारण प्रशासन की चुनौतियों भी काफी बढ़ गई हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में प्रशासन इस बार यात्रा तैयारियां काफी पहले ही शुरू कर देगा। मौसम विभाग के सुझाव के अनुसार मार्च में ही पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सकें, इसके लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here