Home उत्तराखंड केदारघाटी में मांस की दुकानों का विरोध हुआ तेज, प्रशासन को अनशन...

केदारघाटी में मांस की दुकानों का विरोध हुआ तेज, प्रशासन को अनशन करने की दी चेतावनी

पंचकेदार में से एक बाबा केदारनाथ के मुख्य पड़ाव पे ही मांस की दुकाने धडल्ले से चलायी जा रही है। ऐसा धार्मिक स्थान जहाँ पहुचना लोगो के जीवन का सपना होता हैं उस स्थान पर मांस का व्यापार किया जाना बिलकुल भी उचित नहीं है जिससे स्थानीय जनता में काफी आक्रोश है। वहीँ स्थानीय लोगो का कहना हैं कि यह एक बदनामी और शमर्सार करने वाली घटना है आज से करीब 20 साल पहले इस घाटी में ऐसी कोई मांस की दुकानें नही थी परंतु आज बे धड़ाक यह चीजे यहाँ बिक रही है। इससे पूर्व सामाजिक संगठन पंचकेदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री धर्मेश नौटियाल ने फेसबुक के माध्यम से अपना विरोध जताया था जिसको सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन मिला था।

यह भी पढे: देहरादून: हॉस्पिटल में OPD के बाहर ही हो गयी मरीज की मौत, एक घंटे तक बेंच पर बैठा रहा

अब एक बार फिर से केदारघाटी में मांस की दुकानों का विरोध जोरों पर है। आज पंच केदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच के के साथ केदार घाटी के सभी सामाजिक संगठन ब्लाक प्रमुख संगठन प्रधान संगठन जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड के द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को केदार घाटी में वैध एवं अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मांस की दुकानों को तत्काल बंद कराने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें प्रशासन को चेतावनी दी गई यदि प्रशासन शीघ्र कार्यवाही नहीं करेगा तो 5 जुलाई से संपूर्ण केदारघाटी क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगा। इससे पहले भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। ज्ञापन प्रसाशन को देते समय सामाजिक संगठन पंचकेदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री धर्मेश नौटियाल, सुमन जमलोकी, अंकित गैरोला आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में शोक की लहर, देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here