Home उत्तराखंड गढ़वाल राइफल्स के पराक्रम को अमेरिकी सेना के मेजर जनरल का सलाम...

गढ़वाल राइफल्स के पराक्रम को अमेरिकी सेना के मेजर जनरल का सलाम और कही ये खास बात

भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के बीच पिछले 14 दिनों से संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘युद्ध अभ्यास-2018’ नाम से उत्तराखंड के चौबटिया में चल रहा था, भारतीय सेना की तरफ से गढ़वाल राइफल्स के जवान हिस्सा ले रहे थे। कल यानी शनिवार को इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का अंतिम दिन था और इस दिन का एक विशेष तरीके से आयोजन भी इस दौरान किया गया, भारत-अमेरिका के ध्वजारोहण के साथ दोनों देशों का राष्ट्रगान इस दौरान हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय सेना के मेजर जनरल कविंद्र सिंह (सेना मेडल) व अमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम ग्राहम ने परेड का निरीक्षण किया। दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में एक साथ काम करने की काबिलियत व क्षमता हासिल करने का इस दौरान प्रयास किया।

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के 14वें संस्करण के ‘युद्ध अभ्यास-2018’ का चौबटिया छावनी के गरुड़ मैदान में भव्य अंदाज में शानदार समापन हुआ। भारतीय ‘जन-गण-मन’ और अमेरिकी राष्ट्रगान ‘द स्टार स्पंगल्ड बैनर’ के साथ दोनों देशों के ध्वज फहराए गए। इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सेनाओं ने विशेष तौर की ट्रेनिंग की, इस दौरान युद्धाभ्यास में कारगिल जैसे विकट हालात से कैसे निपटा जाए और सीमा में घुसे आतंकवादियों से निपटने के तमाम तरह के गुर सीखे गये। इस दौरान जिस तरह का शानदार काम गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने किया उससे  अमेरिकी सेना के जवान दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गये थे।

इसी का ही नतीजा है कि समापन समारोह के दौरान जब मंच पर अमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम ग्राहम बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय सेना दुनियां की सबसे सर्वश्रेष्ठ सेना है। उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्रता, समानता व न्याय की साझा मान्यताओं पर प्रकाश डालते हुए इन्हें दोनों गणतांत्रिक देशों के लिए अहम है, युद्धाभ्यास भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। युद्धाभ्यास के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने उच्चतम कोटि की युद्ध-ऑपरेशनल तकनीकें हासिल करने के साथ आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रणनीति तय की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here