Home उत्तराखंड खिड़की से सिर बाहर निकालना पड़ा महिला को भारी, मौके पर...

खिड़की से सिर बाहर निकालना पड़ा महिला को भारी, मौके पर ही हुई मौत

घटना रुड़की की बतायी जा रही है। जहाँ रोडवेज बस अड्डे के सामने हाईवे के पर सवारियां उतार रही प्राइवेट बस में बैठी महिला को खिड़की से बाहर सिर निकालना भारी पड़ गया। इस दौरान महिला का सिर पीछे से आ रही एक बस की चपेट में आने से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमा (29) पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव डिमाना, जिला बागपत (यूपी) शनिवार को अपने भाई अर्जुन के साथ प्राइवेट बस से हरिद्वार जा रही थीं। रुड़की में रोडवेज बस अड्डे के पास चालक ने हाईवे पर ही बस रोककर सवारियां उतारने लगा। इस दौरान बस रुकने पर हेमा खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रही थीं। तभी पीछे से आ रही एक बस की चपेट में उनका सिर आ गया और गर्दन टूट गई। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इससे सवारियों में हड़कंप मच गया। यह देखते हुए ड्राइवर और कंडक्टर ने शव को नीचे उतारा और बस लेकर फरार हो गए। घटना शनिवार को हुई है, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को मृतका के भाई ने चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के भाई अर्जुन ने बताया कि उनके जीजा की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है। मृतका के दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि बहन की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां को याद कर रो रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here