Home उत्तराखंड अभिनेता अनिल कपूर और डायरेक्टर डेविड धवन नववर्ष पर पहुंचे तीर्थनगरी और...

अभिनेता अनिल कपूर और डायरेक्टर डेविड धवन नववर्ष पर पहुंचे तीर्थनगरी और कही ये बड़ी बात

हिंदी फिल्मों के झकास हीरो और सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर कल यानी सोमवार को कॉमेडी फिल्मों के किंग डायरेक्टर डेविड धवन (वरुण धवन के पिता) अपने परिवार के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। और दोनों बॉलीवुड हस्ती यहाँ ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंटकर आशीर्वाद भी लिया। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने दोनों लोगों का ध्यान घटते जलस्तर और पर्यावरण की और दिलाया और उनसे आग्रह किया कि वो अपनी फिल्मों और सिनेमा जगत के अन्य लोगों को इसके लिए जागरूक करैं, जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा। इसके बाद स्वामी चिदानंद महाराज ने अभिनेता अनिल कपूर और डेविड धवन को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया और उन्होंने नये वर्ष के अवसर पर सभी को हरियाली युक्त प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण का संकल्प कराया।

इस दौरान जबरदस्त अभिनेता अनिल कपूर ने उत्तराखंड हिमालय के लिए कहा कि हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां उत्तराखंड में आकर जो आत्मिक और अध्यात्मिक शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों बयां कर पाना मुश्किल है। और अब आगे अगर फिल्मों की बात करैं तो इस साल अनिल कपूर की टोटल धमाल और फन्ने खान रिलीज होंगी तो वहीँ दूसरी और डायरेक्टर डेविड धवन पार्टनर 2 और हुक या क्रुक में बिजी हैं। इन दोनों स्टारों के साथ फिक्की के उपमहासचिव निरंकार सक्सेना, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र शेखावत, चीफ एडवाइजर राज्य सभा डॉ. रामा स्वामी, राज्यसभा सांसद शशिकला ने भी परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भाग लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here