Home उत्तराखंड उत्तराखंड का बेडमिंटन में जलवा…लक्ष्य ने दी साईना के पति को मात…बेटियां...

उत्तराखंड का बेडमिंटन में जलवा…लक्ष्य ने दी साईना के पति को मात…बेटियां भी करेंगी ये काम

खेल के मैदान में लगातार प्रदेश के खिलाड़ी नाम कमा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अपने से कई ऊपर रेंक के खिलाड़ी साईना नेहवाल के पति पी. कश्यप को बैडमिंटन के मुकाबले में मात दे दी है। फुलरटन अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन-2019 में हमवतन पी. कश्यप को सीधे सेटों में शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया है। लक्ष्य ने पहले दौर में कश्यप को 21-11 और 21-18 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बनाई और ये मैच उन्होंने मात्र 31 मिनट में ही अपने नाम किया। प्रतियोगिता में लक्ष्य का अगला मुकाबला भारत के ही राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा से होगा।

वहीं अगर अब बात लड़कियों की करैं तो उत्तराखंड की दो बेटियों ने भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में जगह बनाई है। देहरादून की उन्नति बिष्ट और अल्मोड़ा की अदिति भट्ट 20 से 28 जुलाई तक चीन में आयोजित होने वाली एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं। राज्य बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि जूनियर नेशनल रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज उन्नति बिष्ट अंडर-19 जूनियर एकल बालिका प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

उन्नति इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। जबकि अदिति भट्ट अंडर-19 जूनियर बालिका युगल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी। अदिति की रैंकिंग डबल्स में इस समय देश में दूसरे स्थान पर है। वह अपनी जोड़ीदार गोवा की तनिष केस्तो के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। अदिति इससे पहले भी तीन बार भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी चंडीगढ़ में चल रहे इंडिया कैंप में प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here