Home अल्मोड़ा Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी...

Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी तय, औपचारिक घोषणा होना बाकी।

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों पर अभी तक संशय बरकार रखा है।

अगर प्रत्याशियों के नाम की बात करें तो दोनों पार्टियों मे से किसी ने भी प्रत्याशीयों के नाम पर अपने पूरे पत्ते नहीँ खोले। हालाँकि कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व सीएम मेजर जनरल बी सी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को पौड़ी से टिकट के एलान पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

वहीँ दूसरी तरफ, माना जा रहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड की पांचो सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं और उनकी लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है, जो जल्दी ही प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस बार भाजपा उत्तराखंड की तीन सीटों टिहरी, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट देगी। जबकि गढ़वाल और नैनीताल सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। क्योंकि पौड़ी से सांसद बीसी खंडूड़ी और नैनीताल से भगत सिंह कोश्यारी ने इस बार चुनाव लड़ने को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की थी।

हालांकि, सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि नैनीताल से अजय भट्ट तथा गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। जबकि टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक फिर से उम्मीदवार होंगे।

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here