Home उत्तराखंड देवप्रयाग के संगम तट पर डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति...

देवप्रयाग के संगम तट पर डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति ने लगाई छलांग, एक का शव बरामद

देवप्रयाग के संगम तट में भागीरथी नदी में डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति ने नदी में छलांग लगा दी। भागीरथी के तेज बहाव में दोनों बह गए। हालाँकि रेस्क्यू टीम द्वारा पत्नी दीपा का शव तो बरामद कर लिया गया है, जबकि पति राहुल की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दम्पति मेरठ से अपने दो मित्रों के साथ देवप्रयाग घूमने आये थे। पुलिस के अनुसार राहुल (40 वर्ष) व उसकी पत्नी दीपा (30 वर्ष) मेरठ के निवासी हैं, जो मूल रूप से कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) से हैं। गुरूवार सुबह दम्पति अपने दो दोस्तों ललित पुत्र राम किशन व अमित पुत्र हरिकृष्ण के देवप्रयाग के पुराने पुल के पास भागीरथी के तट पर नहाने पहुंचे। ललित व अमित कुछ समय के लिए देवप्रयाग बस स्टेशन पर फ्रेस होने रुक गये लेकिन करीब १५ मिनट बाद जब वह पुराने लाल पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने दीपा को भागीरथी में डूबता हुए देखा और उसके पति राहुल को उसके जान बचाने के लिए नदी में कूदते देखा। जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दम्पति की तलाश शुरू कर दी।

ललित व अमित ने पुलिस को बताया की वह दंपती और उनके दो बच्चो के साथ बुधवार मेरठ से ऋषिकेश घूमने के लिये आये थे लेकिन इस बीच उनका देवप्रयाग घूमने का प्लान बन गया। जिसके बाद राहुल और दीपा ने अपने 10 वर्षीय बेटे अथर्व व 8 वर्षीय बेटी अनन्या को बीती रात हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था और वह ऋषिकेश आ गए। उसके बाद गुरुवार सुबह को चारों देवप्रयाग के लिए बाइक से निकले।

देवप्रयाग पुलिस की रेस्क्यू टीम ने पत्नी दीपा का शव व्यासघाट के पास गंगा में बरामद कर लिया गया हैं जबकि पति राहुल की तलाश जारी हैं। पुलिस ने पत्नी के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here