Home उत्तराखंड कोरोना वायरस से उत्तराखण्ड में पहली मौत, पांच दिन बाद आई सच्चाई...

कोरोना वायरस से उत्तराखण्ड में पहली मौत, पांच दिन बाद आई सच्चाई सामने

कुछ दिन पहले ऋषिकेश एम्स में एक महिला की मौत हो गई थी। उस वक्त बताया गया था कि महिला की मौत सिर्फ कोरोनावायरस से नहीं हुई बल्कि इस मौत के पीछे वजह ब्रेन हेमरेज है। उत्तराखंड में कोरोना की मौत का पहली मौत का आधिकारिक एलान हो गया है। ऋषिकेश एम्स में एक मई को महिला की मौत कोरोना से हुई थी। इस मौत को अफसरों ने पांच दिन बाद कबूल किया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने नैनीताल की कोरोना और ब्रेन हेमरेज से पीड़ित महिला की मौत को कोरोना के कारण हुई मौत माना। पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित जिस महिला की मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया था, अब शासन ने कबूल लिया कि उसकी मौत कोरोना से हुई। यही नहीं आरोग्य सेतु एप के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कोरोना से एक मौत हुई है।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

कोरोना संक्रमित लालकुआं निवासी 56 वर्षीय महिला की पांच दिन पहले एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी। हालांकि, महिला की मौत का कारण एम्स प्रशासन ने कोरोना नहीं बल्कि ब्रेन हेमरेज बताया था। स्वास्थ्य महकमा भी महिला के गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की बात कहकर अब तक यह दावा करता रहा कि राज्य में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अभी तक देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए 900 लोगों को लेकर रवाना हुई 37 बसें, देखिये वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here