Home उत्तराखंड उत्तराखंड: इस जगह बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2030 तक तैयार करने का है...

उत्तराखंड: इस जगह बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2030 तक तैयार करने का है लक्ष्य

उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद काफी समय से की जा रही है। इसके लिए अब हरिद्वार में जमीन तलाशने के निर्देश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए हैं। सरकार ने इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे को 2030 तक सेवा के लिए खोलने की बात कही है। अपने एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर आए जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक की। सरकारी की एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना से अवगत कराते हुए मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में योग, पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए सरकार अगले 9 साल में प्रदेश को दुनिया के बड़े शहरों से सीधे जोड़ना चाहती है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक हफ्ता और बढ़ाया गया कर्फ्यू…हफ्ते में दो दिन खुलेंगी दुकानें

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म एवं संतों की नगरी है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके ठीक पास योग नगरी ऋषिकेश और राजधानी देहरादून है। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए विदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, इसलिए हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के यहां आने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उत्तराखंड के इस गांव से लाये थे हनुमान जी संजीवनी, यहाँ हनुमान जी की पूजा करना है पाप

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिलाधिकारी ने एविएशन, राजस्व और अन्य विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। टीम एयरपोर्ट के लिए करीब 1000 एकड़ जमीन का चयन करेगी। 2030 तक इस एयरपोर्ट को तैयार करने का लक्ष्य है। इससे चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा। इस हवाई अड्डे पर एयर बॉब 380, बोइंग 777 जैसे बड़े व्हाइट बॉडी प्लेन उतारने की सरकार की योजना है। हमारा प्रयास है कि 2030 तक इस हवाई अड्डे का लाभ दुनिया के पर्यटक ले सकें। इससे न केवल योग सीखने विदेशी हमारी धरती पर सीधे पहुंच सकेंगे बल्कि चार धाम यात्रा के लिए भी लोग आसानी से आ सकेंगे।

उत्तराखंड- प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर लगेगा इतना जुर्माना… पढ़िए पूरी ख़बर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here