Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इस गांव से लाये थे हनुमान जी संजीवनी, यहाँ हनुमान...

उत्तराखंड के इस गांव से लाये थे हनुमान जी संजीवनी, यहाँ हनुमान जी की पूजा करना है पाप

आप जानते हैं हनुमान ये संजीवनी कहाँ से लाए थे? ये तो आपने सुना होगा कि वे हिमालय से लाए थे और पूरा पहाड़ ही उखाड़ लाए थे। अब जानिए उस गाँव के बारे में जहाँ से हनुमान ये पर्वत लाए थे। इस गाँव का नाम है द्रोणागिरी। उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित है। इस गांव में आज भी हनुमान की पूजा नहीं होती। गांव के लोग सदियों से पर्वत देवता को पूजते हैं। पर्वत देवता यानी द्रोणागिरी पर्वत। माना जाता है कि द्रोणागिरी वही पर्वत है जहां से हनुमान संजीवनी बूटी ले गए थे। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आईएमए की बाबा को चुनौती.. कोरोना की तीसरी लहर में संभालें स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा

 गाँव वालों का मानना है कि संजीवनी के साथ हनुमान जो पहाड़ उखाड़ ले गए, वह असल में उनके पर्वत देवता की एक भुजा थी। इसलिए गाँव के लोग आज तक हनुमान से नाराज़ हैं। मज़ेदार है कि यहां जो रामलीला भी होती है उसमें से हनुमान का पूरा प्रसंग ही ग़ायब कर दिया जाता है। न गाँव में हनुमान जी का कोई झंडा लगता है, न तस्वीर और न उनकी पूजा होती है। दिलचस्प है न? लोग राम की आराधना करते हैं, लेकिन हनुमान जी से अभी तक नाराज हैं। असल में यह विविधता और इसकी स्वीकार्यता ही इस देश की आत्मा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here