Home उत्तराखंड उत्तराखंड में भी पहुंची मूर्ति तोड़ो काण्ड की आग क्या PM मोदी...

उत्तराखंड में भी पहुंची मूर्ति तोड़ो काण्ड की आग क्या PM मोदी के कहने के बावजूद नहीं जागा प्रशासन

जबसे भारत के नार्थ ईस्ट में भाजपा की सरकार बनी उसके बाद त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियाँ तोड़ी गयी, जिसके कारण देश भर की सियासत गर्म रही और फिर धीरे धीरे ये आंच साउथ में केरला और तमिलनाडु तक भी पहुंची वहां पर भी देश के महान लोगों की मूर्तियों को तोड़कर नुकसान पहुँचाया गया, उसके बाद ये आंच उत्तरप्रदेश भी पहुंची वहां भी अनेक लोगों की मूर्तियों को तोडा गया। इन सब घटनाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

पर मूर्ति तोड़ो काण्ड की आग थमने का नाम नहीं ले रही है और उसकी आंच अब देवभूमि उत्तराखंड तक भी आ गयी है, जिस कारण पूरे हरिद्वार जिले में तनाव का माहोल बन गया है। दरसल हुआ ये कि खानपुर थाना क्षेत्र के कान्हेवाली गांव में स्थापित बाबा अंबेडकर की मूर्ति को कल गुरुवार देर रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया था, इस दौरान उन्होंने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था। और जैसे ही ये खबर गाँव के लोगों को लगी वो तुरंत वहां पर इकट्ठे हो गये थे और उन्होंने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया था, उसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुँच गयी तब जाकर गाँव का माहौल थोडा शांत हो पाया और फिर पुलिस ने मौके पर कहा कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी और घटनास्थल पर बाबा अंबेडकर की नयी मूर्ति स्थापित की जायेगी।

पर यहाँ चिंता की बात ये है कि देशभर में इस समय ऐसा माहौल बन गया है कि ऐसी घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और वो भी तब जब खुद प्रधानमंत्री की ओर से सख्ती के आदेश दिए गये हैं। इस सारे घटानक्रम पर फिर से सोचने की जरुरत है जिससे कि पूरे देश में ऐसी घटनायें आगे ना हों।