Home उत्तराखंड उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ले आया सीएम और उद्योगपति अडाणी का...

उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ले आया सीएम और उद्योगपति अडाणी का विडियो, एफआईआर दर्ज

यह वीडियो सबसे पहले नौ अक्टूबर को एक न्यूज वेबसाइट पर नजर आया था और फिर देखते ही देखते सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म्स पर बहुत तेजी से वायरल वायरल हो गया। यहाँ विडियो विपक्षी पार्टियों और खासकर कांग्रेस के लिए अक मौका था कि कैसे वो उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का विरोध करे तो इस अक विडियो से उन सबके लिए राहें काफी आसन हो गयी थी इससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। विपक्षी पार्टियाँ और समिट के विरोध करने वाले इस वीडियो को लेकर आक्रामक हो गए और  इनवेस्टर्स  समिट में सवा लाख करोड़ के इनवेस्टमेंट के प्रस्ताव पाने का दावा कर रही सरकार के लिए भी यह परेशानी का सबब बन गया था।

इस पूरे विडियो में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में इनवेस्टर्स समिट के आयोजन और राज्य की अलोचना उद्योगपति गौतम अडाणी  करते नजर आ रहे हैं और अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। सीएमओ सूत्रों के मुताबिक यह डॉक्टर्ड वीडियो (वीडियो से छेड़छाड़) है इस वीडियो के जरिए राज्य की छवि बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, वीडियो को जांच के लिए चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है और इसकी रिपोर्ट आते ही वीडियो से छेड़छाड़ करने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस साइबर क्राइम सेल ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है अब क्यूंकि मामला सीएमओ से जुड़ा है तो इस मसले पर कोई भी पुलिस अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री रावत और गौतम अडाणी के वीडियो की बातचीत का अंश–

अडाणी : रात को ही मैं निकल जाऊंगा।

सीएम : सीधा अहमदाबाद निकल जाएंगे।

अडाणी : हां, सीधा अहमदाबाद। मेरे को आने में थोड़ी आफत हुई। एयरपोर्ट साइड में ट्रैफिक बहुत ज्यादा था। हूएवर इनवेस्टर इस कमिंग, ही इज नॉट (इसके बाद आवाज साफ नहीं है)। ओवरऑल है, वन साइड इन  फियर ऑफ गवर्नमेंट, अच्छा सबको धंधा करना होता है, इधर सब आ जाते हैं, लेकिन वह होता नहीं है, ईच एंड एवरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देखो, दे आर इन ट्रबल। ईच एंड एवरी।

(विडियो में आवाज पूरी तरह से साफ़ नहीं सुनाई दे रही है इसे स्पष्ट करने के लिए हिन्दी कैप्शन में संवाद स्क्रोल कर रहा है)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here