Home उत्तराखंड उत्तराखंड: यहाँ शादी से पहले दुल्हन मिली कोरोना संक्रमित, पीपीई किट पहनकर...

उत्तराखंड: यहाँ शादी से पहले दुल्हन मिली कोरोना संक्रमित, पीपीई किट पहनकर लिए 7 फेरे

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा गांव में दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर 7 फेरे लिए हैं। शादी में दोनों पक्षों की तरफ से सिर्फ 12 लोग शामिल हुए। शादी के तुरन्त बाद वर-वधू के साथ ही बरातियों और घरातियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। मनर्सा गांव में दोपहर 12 बजे दिनेशपुर जिला ऊधमसिंह नगर से बरात पहुंची, जिसमें दूल्हे समेत छह लोग शामिल थे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं। प्रशासन ने दोनों पक्षों के लिए पीपीई किट  मुहैया कराई। वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर फेरे लिए।

उत्तराखंड: इस जगह बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2030 तक तैयार करने का है लक्ष्य

दुल्हन के पिता ने शादी की विशेष तैयारियां की हुई थीं, लेकिन विवाह से ठीक पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दूल्हे के परिजनों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने तय दिन पर शादी करने की बात कही। इसके बाद प्रशासन से अनुमति ली गई। शादी की सभी रस्में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में पूरी हुईं। दुल्हन क्योंकि कोरोना पॉजिटिव थी, इसलिए उसे एक अलग वाहन से ससुराल भेजा गया। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को अब कोविड नियमों के तहत 14 दिन तक होम क्वारेंटीन में रहना पड़ेगा। पीपीई किट पहनकर हुई इस शादी को लेकर रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में दिनभर चर्चा होती रही।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक हफ्ता और बढ़ाया गया कर्फ्यू…हफ्ते में दो दिन खुलेंगी दुकानें

शादी कार्यक्रम के दौरान खैरना पुलिस कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह थापा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि 6 मई को अल्मोड़ा में भी दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर शादी की थी। ऐसा ही मामला 25 मई को हल्द्वानी में भी सामने आया था। यहां भी दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव होने पर दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर पुलिस की निगरानी में शादी की रस्में निभाई थीं।

उत्तराखंड के इस गांव से लाये थे हनुमान जी संजीवनी, यहाँ हनुमान जी की पूजा करना है पाप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here