Home उत्तराखंड पहाड़ की सुनीता गैरोला, बेटे द्वारा दिए गए 50 हजार दिए राहत...

पहाड़ की सुनीता गैरोला, बेटे द्वारा दिए गए 50 हजार दिए राहत कोष में, चारों ओर हो रही तारीफ

कोरोना वायरस का कहर भारत के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बढ़ता जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की अगर बात करैं, तो देश में इस कोरोना वायरस के अब तक 2902 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। अब तक 68 मरीजों ने कोरोना से भारत में जान भी गंवाई है। इस बीमारी से 184 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 55 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं।

यह भी पढें:- उत्तराखंड ब्रेकिंग: देहरादून में पांच, बाजपुर में एक जमाती कोरोना संक्रमित, प्रदेश में मच हडकंप

इसके अलावा बात अगर उत्तराखंड की करैं तो अबतक पिछले दो दिन के अंदर ही प्रदेश में नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मचा हुआ है। उत्तरप्रदेश में  भी देहरादून निवासी तीन कोरोना पॉजिटिव मिलाकर अब उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो चुकी है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीते 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन किया जा चुका है जिसके बाद जो जहाँ है वहीँ फंसा हुआ है। इस दौरान गरीब और मजदूर तबके के सामने जीवन यापन करने के लिए खाने की समस्या ने एक बड़ी समस्या पूरे देशभर में पैदा कर दी है।

यह भी पढें:- उत्तराखण्ड: सब्जी के ट्रक में छुपकर जा रहे थे 18 लोग, मुकदमा दर्ज

जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम केयर फंड की शुरुआत की गयी और राज्यों की तरफ से भी मुख्यमंत्री कोष बना दिया गया है। जिसमें देश के अमीर लोगों से लेकर आम इंसान भी कुछ न कुछ दान देने की कोशिश जरुर कर रहा है। लोग एक दूसरे से भी प्रेरणा लेकर दान में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक शानदार मिसाल पहाड़ की एक महिला ने भी कायम की है जिसे सुनकर हर कोई उनसे प्रेरित हो रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है। यहाँ बात हो रही है पौड़ी जिले के श्रीनगर की महिला सुनीता गैरोला की।

यह भी पढें:- रुद्रप्रयाग: जब डीएम साहब ने गाया ठंडो रे ठंडो गाना, फिर देखिये क्या हुआ

सुनीता गैरोला श्रीनगर गढ़वाल में रहती हैं और उनका बेटा अमन सेना में अफसर है। कुछ समय पहले उनके बेटे द्वारा उन्हें खर्चे के लिए 50 हजार रूपये दिए गए थे। कोरोना की वजह से कई लोग इन दिनों सही से भोजन तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ही लोगों की मदद को आगे बढ़ते हुए सुनीता गैरोला ने अपने बेटे द्वारा दिए गए पचास हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं। उन्होंने इस सहायता राशि का चेक उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री और श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत को सौंपा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here