Home उत्तराखंड विधायक अमनमणि को पास जारी करने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार...

विधायक अमनमणि को पास जारी करने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार की हो रही जमकर किरकिरी

यूपी के महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बिजनौर के नजीबाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। लॉकडाउन के बीच दस लोगों के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने उन्हें पास जारी किया था, लेकिन चमोली के जिला प्रशासन ने बदरीनाथ के कपाट नहीं खुलने का हवाला देते हुए उन्हें चमोली जिले की सीमा से लौटा दिया। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी के उत्तराखंड राज्य जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकृत किए जाने के सम्बन्ध में आए समाचार को असत्य, भ्रामक एवं आधारहीन बताया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने भ्रामक रूप से तथ्यों को मुख्यमंत्री के साथ जोड़कर आपत्तिजनक कृत्य किया है।

यह भी पढ़िये: पौड़ी की महिला में कोरोना संक्रमण से हडकंप, अब टोटल 62 पहुँची संख्या

इसके बाद कल यूपी के महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बिजनौर के नजीबाबाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बदरीनाथ धाम के लिए वाहन पास जारी करने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान स्पष्ट गाइडलाइन के बावजूद विधायक की तीन-तीन गाड़ियों और 10 लोगों को जाने की अनुमति देने से उत्तराखंड में अफरशाही के कामकाज की पोल खुल गई है। सबसे बड़ा सवाल तो पहले यही खड़ा होता है कि जब यूपी मुख्यमंत्री के परिजन यहीं उत्तराखंड में हैं तो जब उन्होंने ऐसी कोई मांग नहीं रखी तो यूपी का कोई विधायक क्यूँ उनके नाम पर ऐसा काम कर रहा था| दूसरा सवाल यह कि जब धाम के कपाट 15 मई को खुलने हैं, ऐसे में वहां के लिए पास कैसे जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में इस जगह दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड में इस मुद्दे के बाद से राजनीति भी गर्म हो गयी है और प्रदेश सरकार को घेरने का कांग्रेस को एक बड़ा मौका मिल गया है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि  प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेश के विधायक को लाव लश्कर के साथ बदरीनाथ धाम जाने की इजाजत दे रही है जबकि अभी धाम के कपाट भी नहीं खुले हैं और अपने ही लोगों को वापस लाने में आनाकानी कर रही है। संगठन महामंत्री कांग्रेस विजय सारस्वत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ चार लोगों तक से मिलना उन्हें मंजूर नहीं हुआ और यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को दस लोगों के साथ बदरीनाथ कैसे जाने दिया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here