Home उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज सामने आये कोरोना के 6 नए मामले,...

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज सामने आये कोरोना के 6 नए मामले, इन जगहों से हैं सम्बंधित

उत्तराखंड में अब हर दिन गुजरने के साथ-साथ कोरोना को लेकर चिंतायें बढ़ती जा रही हैं। बीते दो दिन के अंदर ही प्रदेश में ही प्रदेश में नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मचा हुआ था। लेकिन अब आज यानी 4 अप्रैल को उत्तराखंड में 6 और नए मामले सामने आ गए हैं जिसके बाद से प्रशासन सकते में है। उत्तरप्रदेश में भी देहरादून निवासी तीन कोरोना पॉजिटिव मिलाकर अब उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हो चुकी है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीते 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन किया जा चुका है जिसके बाद जो जहाँ है वहीँ फंसा हुआ है।

ये भी पढें: पहाड़ की सुनीता गैरोला, बेटे द्वारा दिए गए 50 हजार दिए राहत कोष में, चारों ओर हो रही तारीफ

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के हैं और एक रुड़की का बताया जा रहा है। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना स्पेशलिस्ट अस्पताल के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए उन्होंने एक समिति भी कर दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि मातृ प्रसूति विभाग का संचालन सुशीला तिवारी अस्पताल में ही किया जाएगा।

ये भी पढें: चमोली: नदी में डूबने से 3 की मौत, नहाने गए थे 7 युवक

रूडकी के सिविल अस्पताल में जिस भर्ती व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है वह भी जमात से जुड़ा हुआ है। हरिद्वार के लिए इस बीच एक अच्छी बात ये है कि गैंडीखाता और सुल्तानपुर के जिन जमातियों को मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। साथ ही उन्हें आइसोलेशन वार्ड से निकालकर कलियर के फेसिलिटी क्वारंटीन में रख दिया गया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here