Home उत्तराखंड उत्‍तराखंड को मिला दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का गौरव, इस शहर...

उत्‍तराखंड को मिला दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का गौरव, इस शहर में जुटेंगे कई देशों के नेता

ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। ये दोनों आयोजन मई व जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में यह जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने दी। बैठक में एक पूरा सत्र जी-20 के कार्यक्रमों को लेकर समर्पित रहा। उत्तराखंड को दो कार्यक्रमों की मेजबानी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया। बता दें कि एक दिसंबर से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है।

जी-20 सम्मेलन के तहत पूरे देश में 56 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने हैं, जिनमें से दो की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि ये आयोजन योगनगरी ऋषिकेश में होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत राज्य को दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का गौरव हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से ऋषिकेश में होने वाले इन आयोजनों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों व सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा।

जी-20 का ये उद्देश्य, 19 देश में शामिल
दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का एक मंच है। इसमें 19 देश शामिल हैं। इन देशों में भारत के अलावा जापाना, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली व चीन देश शामिल हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here