Home उत्तराखंड हरिद्वार में दुखद हादसा: डिवाइडर पर बैठे आराम कर रहे थे मां-बेटे,...

हरिद्वार में दुखद हादसा: डिवाइडर पर बैठे आराम कर रहे थे मां-बेटे, बस ने कुचल दिए पैर

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। बता दें कि कारों और बसों की रफ्तार बेलगाम हो गई है। जिसने कई जिंदगियां छीन ली है। वहीं बता दें कि बाइको को फर्राटेदार रफ्तार ने भी कइयों की जान ले ली। वहीं ताजा मामला हरिद्वार से है। जहां तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला। बता दें कि हरिद्वार में डिवाइडर पर बैठे मां बेटे को पैरों को एक बस ने कुचल दिया जिससे चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन मौके पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और अस्पताल भेजा। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहाँ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, कट गई दोनों टांगें…हालत गंभीर

आपको बका दें कि मामला हरिद्वार के चंडी घाट चौक का हैं जहाँ डिवाइडर पर बैठी माँ और बेटे के पैरों को रोडवेड बस कुचल दिया। हादसे में महिला शहनाज पत्नी जाकिर और उनके बेटे शाकिब निवासी नजीबाबाद गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे का बाद घंटों बस के किनारे फंसा चीखता चिल्लाता रहा। बस ने उसके पैरों को साइड से दबा दिया जिससे वो टस से मस नहीं हो पाया और चीखता रहा। जानकारी मिली है कि बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुँची थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रताप पुत्र राम सिंह और भीम सिंह पूत्र नंद सिंह सहित हिरासत में ले लिया। आनन फानन में दोनो माँ बेटे को गम्भीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे का बाद लोगों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में महापाप: तीनधारा देवप्रयाग के पास ट्रक में महिला से बलात्कार, 3 आरोपी गिरफ्तार

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here