Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: जब डीएम साहब ने गाया ठंडो रे ठंडो गाना, फिर देखिये...

रुद्रप्रयाग: जब डीएम साहब ने गाया ठंडो रे ठंडो गाना, फिर देखिये क्या हुआ

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रुद्रप्रयाग में पिछले 5 दिनों से रुद्रनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था और पिछले 5 दिनों से ये महोत्सव पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ था क्यूंकि रुद्रनाथ महोत्सव के इस मंच पर विभिन्न तरह के सांस्कृतिक आयोजन किये गये और कल यानी 16 जनवरी का इस महोत्सव का अंतिम दिन था और इस अंतिम दिन भी यहाँ अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इस मंच पर एक वाकया आया जब पहाड़ के छोटे छोटे बच्चों ने गढ़वाली गाने गाकर समां बाँध दिया जिस पर वहां मौजूद गणमान्य और जनता झुमने लगी।

इस आयोजन के बाद मंच पर अगली बारी थी जिलाधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल जी का जो पहले ही अपने छोटे से कार्यकाल में पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल बने हुए हैं तो अब जेसे ही डीएम साहब की बारी थी तो वो भी वहां पर गीत गाने से खुद को नहीं रोक पाये और उन्होंने गढ़वाल का सुप्रसिद्ध गाना ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़ की हव्वा ठंडी पाणी ठंडो गाना गाना शुरू कर दिया और उनकी आवाज इतनी मधुर थी कि वहां मौजूद उनकी फैमिली, अथिति और आम जनता भी उनके साथ गाने लगी और जय उत्तराखंड के नारे से पूरा पांडाल झुमने लगा इसके बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल यहीं नहीं रुके उन्होंने 2 और बॉलीवुड के गाने भी गा दिए, इस पूरे वाकये के दौरान उनकी पत्नी उनका होसला बढाती रहीं। और अब इसके बाद रुद्रप्रयाग एसएसपी नारायण मीणा मंच पर पहुंचे और उन्होंने भी दर्शकों की फरमाईस पर एक बॉलीवुड गाना सुनाया| इस मौके पर डीएम मंगेश ने कहा की उनका मकसद पहाड़ के युवा को प्रोत्साहित करना है जिससे कि वो हर क्षेत्र में आगे आये।

नीचे देखिये विडियो डीएम साहब के गाने का विडियो—

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here