Home उत्तराखंड उत्तराखंड ब्रेकिंग: देहरादून में पांच, बाजपुर में एक जमाती कोरोना संक्रमित, प्रदेश...

उत्तराखंड ब्रेकिंग: देहरादून में पांच, बाजपुर में एक जमाती कोरोना संक्रमित, प्रदेश में मच हडकंप

पूरी दुनियां के साथ-साथ भारत और उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का खतरा हर दिन गुजरने के साथ ही और भी ज्यादा गहराता नजर आ रहा है। शुक्रवार 3 मार्च को उत्तराखंड में छह और लोगों में कोरोना संक्रमण  की पुष्टि हो चुकी है। इनमें देहरादून के पांच और ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर से एक मरीज शामिल है। और इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि यह सभी जमाती ही हैं। देवभूमि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंतराल में 9 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है। इसके आलवा देहरादून निवासी तीन जमाती प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा गया है।

यह भी पढें:- उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले, तीनों जमात में शामिल होकर लौटे थे

इस पूरे मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर उत्तराखंड सरकार और यहाँ की जनता की नींद भी उड़ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमित जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर ही वापस उत्तराखंड लौटे थे। अब तक तब्लीगी जमात में उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। उत्तर प्रदेश में मिले दून निवासी तीन कोरोना पॉजिटिव मिलाकर उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 19 हो गई है।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड: कोरोना के शक में युवक ने काटी अपनी गर्दन, सरकारी कर्मचारी है युवक

शुक्रवार को उत्तराखंड से 144 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जबकि मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व एम्स ऋषिकेश से 92 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव और छह मरीजों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। प्रदेश भर से अब तक 825 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें 671 की रिपोर्ट निगेटिव और 16 मामले पॉजिटिव पाए गए। जबकि 138 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। संक्रमण से बचाव व रोकथाम के कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है। कोरोना वायरस को लेकर आने वाले 15 दिन उत्तराखंड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here