Home रुद्रप्रयाग एक विवाह ऐशा भी, जब तीन फीट बर्फबारी के बीच दूल्हा पैदल...

एक विवाह ऐशा भी, जब तीन फीट बर्फबारी के बीच दूल्हा पैदल ही चला दुल्हन को लेने

दुल्हन लेने के लिए आने वाले दूल्हों के किस्से-कारनामे तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन उत्तराखंड में पहाड़ी दूल्हे ने अपनी दुल्हन तक पहुंचने के लिए जो किया, उसे सुनकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे। रुद्रप्रयाग से 80 किलोमीटर दूर ऊखीमठ ब्लाक के त्रियुगीनारायण गांव में दूल्हे ने बर्फबारी की फिक्र न करते हुए पैदल ही दुल्हन को लेने निकल पड़े. जी हां 25 जनवरी को त्रियुगीनारायण गांव के निवासी हर्षमणि के बेटे रजनीश की शादी थी। ऐसे में गाड़ी से बारात लेकर निकलना खतरे से खाली नहीं था लेकिन बारात तो जानी ही थी आखिर दुल्हन सज-धज के दूल्हे का इंतजार जो कर रही थी. ऐसे में बर्फबारी के दौरान ही दूल्हा पैदल ही बारात लेकर रवाना हो गया औऱ दस किलोमीटर का सफर तय किया…

इस दौरान तीन फीट तक बर्फ रास्ते में बिछी हुई थी. सबसे पहले तो बारातियों को कम कर कुछ सीमित लोग ही दूल्हे के साथ बारात में रवाना हुआ. बरात पास के गांव मक्कूमठ जानी थी। किसी तरह तीन फीट बर्फ के बीच बराती पैदल चलकर मक्कूमठ गांव गए और इसी तरह दुल्हन को लेकर वहां से लौटे। वहीं दूल्हे के पिता हर्षमणि ने बताया कि परिवार तनाव में था, लेकिन बरात के सकुशल पहुंचने के बाद सबने राहत की सांस ली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here