Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में मित्र पुलिस की ये दो महिला जवान बनी मिसाल, इस...

रुद्रप्रयाग में मित्र पुलिस की ये दो महिला जवान बनी मिसाल, इस तरह की बुजुर्ग दंपत्ति की मदद

आम जनमानस के प्रति मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावना रखने वाली उत्तराखंड पुलिस का स्लोगन है आपकी सेवा में सदैव तत्पर। यही कारण है कि पूरे देश भर में मित्र पुलिस के नाम से मशहूर उत्तराखंड की पुलिस अपने मित्रता धर्म को निभाते हुए औरों से दो कदम आगे दिखाई देती है। उत्तराखंड पुलिस पिछले कुछ समय से लागातार आम जनता की भलाई के लिए सुरक्षा और सहूलियत से जुड़ी कई योजनाएं भी शुरू कर चुकी है। जिन्हें जनता के बीच काफी सराहा जा रहा है। ऐसी ही एक योजना है सम्मान सेवा”। बुर्जगों की मद्द के लिए शुरू की गई इस योजना का पूरे प्रदेश में काफी सराहा भी जा रहा है।

इसी योजना से प्रभावित होकर एसपी रुद्रप्रयाग श्री अजय सिंह द्वारा जिले में एक और योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है BUDDY SCHEME जिसके तहत एक जरूरतमंद परिवार को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी यौजना के तहत कोतवाली रुद्रप्रयाग में पोस्टेड महिला आरक्षी ललिता चौहान व सोनी राणा द्वारा ग्राम नारकोट चोपड़ा जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत श्री रघुवीर सिंह खत्री उम्र 80 वर्ष जो कि दृष्टिहीन है तथा उनकी पत्नी श्रीमती सुरड़ी देवी उम्र 76 वर्ष के साथ रहते हैं वह उन्हीं के सहारे चलते हैं, वृद्ध हैं तथा परिवार में अकेले होने के कारण इनकी देख-रेख करने वाला भी कोई नहीं है।

यह गरीब परिवार हर दिन रुद्रप्रयाग बाजार में केवल मांग कर ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर है, इसी कारण से इस गरीब परिवार को BUDDY SCHEME के द्वारा मदद हेतु चुना गया था। महिला आरक्षी ललिता चौहान व सोनी राणा ने बुजुर्ग दम्पति की आर्थिक मदद की और इसके साथ ही उनको कुछ गर्म कपड़े दवाइयां वह कुछ राशन मदद स्वरूप दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त परिवार को अपना मोबाइल नंबर भी दिया जिससे किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें बता सके। इस तरह से उक्त परिवार के बुजुर्ग दंपति मैं इस मदद के लिए पूरे पुलिस परिवार को धन्यवाद अर्पित किया तथा भलाई की दुआएं दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here