Home उत्तराखंड नए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी, नाम नहीं जुड़वा पाए तो घबराएं...

नए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी, नाम नहीं जुड़वा पाए तो घबराएं नहीं, यहाँ एक कॉल से मिलेगी पूरी जानकारी

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और यही कारण है कि उत्तराखंड राज्य निर्वाचन विभाग ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। जो भी युवा 1 जनवरी 2019 में 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले हैं उन सभी का पंजीकरण के लिए चालाये गए अभियान के बाद यह सूची प्रकाशित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी इस सूची का यह मतलब कतई नहीं है कि नए मतदाताओं का नाम अब नहीं जुड़ पाएगा। क्यूंकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक सूची में नाम जुड़ने या फिर हटने का क्रम अब भी जारी रहने वाला है और इसके बाद ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फिर से किया जाएगा।

बीती रोज उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने जो मतदाता सूची जारी की है इसके बाद यह संकेत भी पुख्ता तौर पर उभरे हैं कि नए मतदाताओं पर निर्वाचन विभाग को अभी और मेहनत करनी होगी। क्योंकि 18 से 19 आयु वर्ग के अभी तक सिर्फ 85673 नए मतदाता ही पंजीकृत हुए हैं, जबकि राज्य में इनकी अनुमानित संख्या 443003 के आसपास है। लोकसभा चुनाव में वोट डालने से पहले यदि आप भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं, तो शुक्रवार से टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर सकते हैं। यह निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गयी वोटर हेल्पलाइन नंबर है, जो आपको सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

आमतौर पर अबतक ये होता आ रहा है कि मतदाता परिचय पत्र होने के बावजूद सूची से नाम गायब होता है तो इन्हीं शिकायतों को रोकने के लिहाज से इस सुविधा को अहम माना जा रहा है। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के अनुसार शुक्रवार से राज्य के सभी 13 जिलों में इस सुविधा का लाभ लोग ले सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक 1950 नंबर डायल करने के बाद वोटर आईकार्ड बनवाने, बीएलओ और पोलिंग बूथ से संबंधित अन्य सभी जानकारी आम जनता को मिलेंगी।

राज्य में वर्तमान स्थिति

76 लाख 28 हजार 526 मतदाता वर्तमान में पंजीकृत

39 लाख 84 हजार 327 पुरुष मतदाता हैं पंजीकृत

36 लाख 43 हजार 969 महिला मतदाता हैं पंजीकृत

230 थर्ड जेंडर सिर्फ वर्तमान में मतदाता बतौर पंजीकृत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here