Home रुद्रप्रयाग गुप्तकाशी की काली दीदी! भीख मांगकर जो भी बचा, सब कोरोना मरीजों...

गुप्तकाशी की काली दीदी! भीख मांगकर जो भी बचा, सब कोरोना मरीजों को दान कर दिया

कोरोना वायरस की महामारी से उबारने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कई लोग पीएम केयर फंड में दिल खोल कर सहयोग कर रहे हैं। जिले में जहां अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस की महामारी को फैलने के लिए रोकने के लिए दिन रात करके कार्य में जुटे हैं, वहीं जिले में कई लोग ऐसे भी हैं, जो लगातार पीएम केयर फंड में अपनी सहयोग राशि दान कर करने के लिए आगे आ रहे हैं, जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।

पढ़ें: उत्तराखंड: 2 और जमाती कोरोना पॉजिटिव, 35 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

गुप्तकाशी में निवास करने वाली भिक्षा दीदी काली ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भिक्षा टन से प्राप्त पांच हजार की धनराशि दान दी है। यह धनराशि केवल सिक्के मात्र थे। काली दीदी ने बताया कि देश इस समय कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में आर्थिक रूप से राष्ट्र को मजबूत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गत चार-पांच वर्षों से उनके पास एकत्रित सिक्के जो कि लगभग पांच हजार के करीब थे। उन्होंने अपनी स्वेच्छा से इस रिलीफ फंड में दान किया है। स्थानीय लोगों ने काली दीदी के इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here