Home उत्तराखंड सियासी विडियो: आप भी देखिये इस गढ़वाली गाने को, जिसके बाद उत्तराखंड...

सियासी विडियो: आप भी देखिये इस गढ़वाली गाने को, जिसके बाद उत्तराखंड भाजपा में बवाल

आप सभी को ये बात तो याद ही होगी जब उत्तराखंड में नारायण दत्त तिवारी की सरकार थी तो उस दौर में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने नौछमी नारायण और कदगा खैलू गानों के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राजनीति पर गहरा तंज कसा था। अब इसी तर्ज पर एक नया गाना यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया गया है और इस गाने को गाया है पवन सेमवाल ने, आपको बता दें कि पवन सेमवाल टिहरी जिले के चाका पिछवाड़ा गांव के रहने वाले हैं और पिछले 14 वर्षो में गढ़वाली व हिंदी भजनों की 10 से ज्यादा एलबम अब तक निकाल चुके हैं। फिलहाल वो देश की राजधानी दिल्ली में रहकर माता का दरबार और पूजा-पाठ से जुड़े हुए हैं।

पवन सेमवाल ने अपने इस गीत के माध्यम से प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं जहाँ उन्होंने आबकारी, पलायन, शराबखोरी और सियासत पर अपने शब्दों के द्वारा गहरी चोट की है जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की बात खोखली है, घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है और प्रदेश में चारों ओर चाटुकारिता का माहौल बना हुआ है। इस गाने में कहीं-कहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी जबरदस्त अटैक किया गया है जिसमे विजुअल के साथ-साथ कुछ आपत्तिजनक कार्टूनों का भी इस्तेमाल किया गया है और इस गाने के मुख्य बोल हैं ‘उत्तराखंडी जागी जावा’।

इस गाने के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जारी होने के बाद से उत्तराखंड भाजपा में बवाल की स्थिति बनी हुई है और अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र भसीन इस पर आगे आये हैं और उन्होंने कहा है कि भाजपा पवन सेमवाल पर कार्रवाई करेगी। यह गाना काफी विवादास्पद है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है और अब विधिक राय लेने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया जा सकता है।  इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि यह जांच का विषय है कि किसके सहयोग के द्वारा इस प्रकार का गाना बनाया गया है, यह तो साफतौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की छवि खराब करने के मकसद से बनाया गया लगता है जहाँ इसमें प्रयोग की गई भाषा गंभीर, अवमानना व आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here