Home उत्तराखंड वायरल विडियो: आखिर क्या है नागा साधु का देहरादून में मुस्लिम लोगों...

वायरल विडियो: आखिर क्या है नागा साधु का देहरादून में मुस्लिम लोगों द्वारा पिटाई का सच

सोशल मीडिया पर अगर आप भी कुछ भी बिना जांच पड़ताल के शेयर कर देते हैं तो जरा सावधान हो जाइये क्यूंकि यहाँ लगभग आधी खबरें किसी न किसी तरह से लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने के लिए शेयर की जाती हैं। पिछले कुछ समय से सरकार की भी इन सब पर पहनी निगाह बनी हुई है ताकि ऐसे लोगों को रोका जा सके अब हाल का ही एक उदाहरण ले लीजिये जिसमें सोशल मीडिया पर आजकल एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक तथाकथित नागा साधु को कुछ मुस्लिम लोग डंडों और लातों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये विडियो देहरादून शहर का है।

https://www.facebook.com/prince.singhneta.7/videos/269965426952545/

इस विडियो के साथ जो लाइन शेयर की जा रही है वो ये है कि

ये देहरादून है जो एक नागा साधु को बुरी तरीक़े मार रहा है, इसी उत्तराखंड को देवों ओर ऋषि मुनियो की धरती कहते है, क्या देखकर तुम्हें अभी भी बकाई में साधु मुनि की धरती लगती है?

इन सूअरों को सजा मिलनी चाहिए यह कौन है और क्यों नागा बाबा साधुओं को इस तरह से मारा जा रहा है?

जिन भोले भाले देवे भूमि के लोगों के लिए उत्तराखंड का सपना देखा गया था वो ज़िन्दगी भर प्रवास करते रहेंगे। जय श्री राम,,,जय हिन्द

और इसी तरह से तमाम तरह की लाइन्स इस विडियो के साथ शेयर की जा रही हैं, और अब इस विडियो के शेयर होने के बाद से जब इसकी जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा कि शेयर किया जा रहा है। ये बात तो सही थी कि ये विडियो देहरादून का ही क्लेमेंनटाउन के अन्तर्गत आने वाली टर्नर रोड का है पर जो बातें विडियो के साथ शेयर की जा रही हैं वो पूरी तरह से गलत हैं। जांच करने के बाद पता चला है कि ये विडियो 24 अगस्त का है जब कुछ लोग इस नागा साधु के भेष धरे बाबा को थाने लाए थे और इस साधु पर एक लड़की से छेड़खानी का आरोप था और  शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने इस कथित साधु को गिरफ्तार कर लिया था। दरसल लड़की के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए थे, और इसी दौरान कुछ लोगों ने इस कथित साधू को पीटा और फिर पटेल नगर पुलिस थाने ले गए और उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाया।

विडियो में वायरल हो रहा आदमी कोई नागा साधु नहीं है क्यूंकि जब इस आदमी की पत्नी से बात की गयी तो उसने बताया कि उसका पति नागा साधु का भेष धरकर भीख मांगता है और वो हरियाणा के रहने वाले हैं और यहां देहरादून में सपेरे, भीक्षा मांगने का काम करते हैं। इस तथाकथित साधु के 6 बच्चे भी हैं और ये सबको पता है कोई भी नगा साधु न तो शादी करता है और न ही उसके बच्चे होते हैं। तो अगर आपको भी इस तथाकथित बाबा से सहानुभूति हो गयी थी तो उसे निकाल दीजिये क्योंकि असल में यही बहरूपिये सच्चे साधु-संतों के दुश्मन हैं और इन्हें बहरूपियों के कारण अच्छे साधु-संतों की साख को भी बट्टा लग जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here